Ep 13 Ghazab Ho Gaya | भारत के चंद्रयान ने की बड़ी खोज, चांद में क्या हो रहा है?

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं भारत के चंद्रयान-1 की एक बड़ी खोज से... भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के चंद्रयान-1 ने बड़ी खोज की है. उसने कुछ ऐसी तस्वीरें ली हैं, जिससे ये पता चल रहा है कि चांद को जंग लग रहा है... इस पर जंग लगने के दाग दिख रहे हैं. यानी की चांद पर लोहे की मौजूदगी है. चांद की सतह पर ऑक्सीडाइज्ड आयरन यानी लोहे के अंश हेमेटाइट दिखाई दिए हैं... धरती पर तो लोहे की मात्रा बहुत ज्यादा है लेकिन चांद पर लोहे के अंश मिलने से वैज्ञानिक भी हैरान हैं. लोहे पर जंग लगने का मतलब ये है कि वहां पर हवा और पानी यानी ह्यूमिडिटी यानी नमी मौजूद है. साइंटिस्ट्स को चांद पर बर्फ की मौजूदगी तो मिली थी लेकिन हेमेटाइट की खोज बहुत बड़ी है... अगर लोहा ऑक्सीडाइज्ड हो रहा है इसका मतलब चांद पर कहीं ऑक्सीजन है... ‘साइंस एडवांसेस’ नाम की साइट पर प्रकाशित यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई की रिसर्च के मुताबिक चांद की सतह पर हेमेटाइट का पता भारतीय चंद्रयान-1 के ऑर्बिटर की ली हुई तस्वीरों से चला है... वैज्ञानिक अब इसकी आगे की जांच में जुट गए हैं...

2356 232

Suggested Podcasts

Product Marketing Alliance

Simon Meddings a Mark C Kelly

Gist Healthcare Daily

Cornucopia Radio

The One With Friends Podcast

Danny & Scotty Bohnen, The Rob Oneal, Carmelo Chimera

Blue Tamil Gaming

Deoxyalpha

RV Rock