Ep 9 Ghazab Ho Gaya | निकिता मर्डर केस के बाद हरियाणा में एक और कांड!

हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड का बवाल अभी थमा नहीं कि सूबे से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है... पानीपत में सरेआम बाइक सवार लड़कों ने एक लड़की के चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया... इस हमले की CCTV तस्वीर भी सामने आई हैं, आप देख सकते हैं किस तरह से सरेआम लड़की पर तेजाब फेंक दिया गया... तेजाब से हमला करने के बाद लड़के फरार हो गए... बताया जा रहा है कि छेड़खानी का विरोध करने पर लड़कों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया...तेजाब के हमले से लड़की के चेहरे का काफी हिस्सा झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया... पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है...

2356 232