Ep 21 Ghazab Ho Gaya | इंडियन रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड |

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर, दिलचस्प और गजब हैं... शुरु इंडियन रेलवे के नए रिकॉर्ड से करते हैं... इंडियन रेलवे ने दो किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है... इस ट्रेन को 'सुपर एनाकोंडा' नाम दिया गया है... ये पहली बार है जब देश में दो किलोमीटर लंबी ट्रेन दौड़ाई गई... रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए इसे 'सुपर एनाकोंडा' बताया है... उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'माल से लदी हुई 177 वैगनों वाली इस मालगाड़ी का पटरी पर दौड़ना इंडियन रेलवे के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है... दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर देश में पहली बार पटरियों पर 2 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी दौड़ाकर ये नया रिकॉर्ड बनाया है... ये ट्रेन 'एनाकोंडा फॉर्मेशन' में ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई...

2356 232

Suggested Podcasts

Jon Moore: Fraternity Advisor, Speaker, Workshop Facilitator

The Retro Hour (Retro Gaming Podcast)

I am Ripon gamer

Okenu Maria

Destiny Changer's Church, Hyderabad- India

Honolulu Electrical Services

TAMILINTOPODCAST

Psychologist Rishi Mishra