Ep 5 Ghazab Ho Gaya | 94 साल की दादी का स्टार्टअप, पत्नी से तंग आकर बना किन्नर.

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं हरियाणा के हिसार की अनोखी खबर से... आज तक आमतौर पर आपने गाय या भैंस के दूध की डेयरी देखी होगी लेकिन बहुत जल्द ही हरियाणा के हिसार में गधी के दूध की भी डेयरी खुलने वाली है... गधे को हल्के में लेने वाले और नीचा समझने वाले इसकी अहमियत जानकर हैरान रह जाएंगे... इस डेयरी के जरिए देश में पहली बार गधी का दूध बिकेगा और इसके एक लीटर दूध की कीमत 7000 रुपये तक होगी... सुनकर हो गए ना हैरान... जी हां, लेकिन ये सच है... गधी का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने में बड़ी भूमिका निभाता है... इससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं... राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र NRCE, हिसार में गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है... इसके लिए हलारी नस्ल की 10 गधी भी मंगा ली गई हैं... फिलहाल इनकी ब्रीडिंग की जा रही है... हलारी नस्ल की गधी के दूध को दवाइयों का खजाना कहा जाता है. इसके दूध में कैंसर, मोटापा, ऐलर्जी जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है... ये नस्ल गुजरात में पाई जाती है...

2356 232