Ep 4 Ghazab Ho Gaya | 70 साल का दूल्हा, 55 की दुल्हन !

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं मध्य प्रदेश की अनोखी खबर से, जहां अशोकनगर जिले के भूराखेड़ी गांव में एक बेहद दिलचस्प शादी हुई... एक बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला से प्रेम हो गया और घर वालों ने दोनों की शादी रचा दी. इस शादी में दूल्हे की उम्र जहां 70 साल थी वहीं दुल्हन की उम्र 55 साल थी... दरअसल 70 साल के ओमकार सिंह जिला अस्पताल में भर्ती थे... वहीं उनकी मुलाकात 55 साल की गुड्डीबाई से हुई. तीन दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने बची हुई जिंदगी एक साथ गुजारने की सोची... शादी में ओमकार सिंह के बेटे-बहू और रिश्तेदार जमकर नाचे...महाराष्ट्र के भंडारा में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं. लेकिन एक मजदूर परिवार पर अलग तरह की मुसीबत आ गई... बेटी की शादी के लिए जुटाई रकम बाढ़ में भीग गई. अगले महीने मजदूर को अपनी बेटी की शादी करनी थी. अब ये परिवार बचे हुए रुपयों को सड़क पर सुखाने के मजबूर है... जिससे अपनी बेटी की शादी कर सके. पैसों के अलावा शादी के लिए इकट्ठा किया गया सारा सामान भी बाढ़ के पानी में बह गया. इस गरीब परिवार पर चारों तरफ से आफत आ गई है. अगले महीने बेटी की शादी होनी थी. विदर्भ में की वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आ गई है... कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन नुकसान की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. किसी का सामान खराब गया तो किसी का मकान टूट गया. स्लम एरिया की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है...

2356 232

Suggested Podcasts

Ratnakar Sadasyula

The Daily Traffick

Robert Dezendorf

Hard NOC Media

Lutheran Public Radio

Dr. Jason Piccolo

Soniya

Idongesit Josiah

Shalvi singh