Ep 25 Ghazab Ho Gaya | जैकलीन ने दशहरे पर किसको कर दी कार गिफ्ट? देखें गजब खबरें.
शुरुआत करते हैं अंतरिक्ष से जुड़ी अनोखी खबर से... अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने मंगल ग्रह पर इंसान को बसाने की योजना के बारे में नई जानकारी शेयर की है. स्पेसएक्स कंपनी की सीओओ गिनी शॉटवेल ने टाइम मैगजीन को बताया कि मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने में स्टारलिंक सैटेलाइट की अहम भूमिका होगी... स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए कंपनी धरती के साथ-साथ मंगल पर इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड कराना चाहती है... स्पेसएक्स का कहना है कि ये सैटेलाइट दोनों ग्रह के लोगों को जोड़ने का काम करेगा... कंपनी के मुताबिक एक बार जब लोग मंगल पर पहुंच जाएंगे तो उन्हें धरती के लोगों से बातचीत करने की जरूरत होगी... ऐसे में स्टारलिंक सैटेलाइट की अहम भूमिका होगी... वहीं, स्पेसएक्स कंपनी की योजना रही है कि 2050 तक मार्स पर 10 लाख इंसान पहुंच जाएं.