Ep 23 Ghazab Ho Gaya | जब जंगल में अजगर और बाघ के बीछ ठन गई, किसकी हुई हार ?
ये खबरें है बाकि खबरों से हटकर.... ये हैं ऐसी खबरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे गजब हो गया... सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, एक जंगल में जब बाघ और अजगर एक-दूसरे के रास्ते में आ गए. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है... बाघ और अजगर के आमने-सामने वाला यह वीडियो वैसे दो साल पुराना है. लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.... इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.