Ep 17 Ghazab Ho Gaya | कोरोना को समझ रहे थे मजाक, मनमानी पर गई भारी ।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स को अपने बेटे की शादी करना बहुत महंगा पड़ गया... कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सिर्फ 50 मेहमानों को बुलाने की अनुमति दी गई थी लेकिन शख्स ने ज्यादा मेहमान बुलाए... फिर क्या शादी में कोरोना संक्रमण फैल गया और परिवार के साथ ही 16 लोग कोरोना पॉजीटिव हो गए और 58 लोगों को व्‍यक्तियों को फैसिलिटी क्‍वॉरेंटाइन किया गया... जिला कलेक्‍टर ने क्‍वॉरंटीन और आईसोलेशन में भर्ती लोगों के ऊपर जो खर्च आया उतने का जुर्माना आयोजक पर लगा दिया... जिला कलेक्‍टर ने दुल्‍हे के पिता से 6 लाख 26 हजार 6 सौ रूपये का जुर्माना वसूलने के आदेश भी जारी कर दिये।

2356 232

Suggested Podcasts

BBC World Service

Blaine J. Hoffmann, MS OHSM

Marvyn Robinson chats with inspiring pilots from around the world about their aviation and flying journey's

Agriculture Show