Ep 9 Ghazab Ho Gaya | ऐसा लंगूर देखा नहीं होगा, देखिए क्या करने लगा?
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं राजस्थान के भरतपुर की एक अनोखी खबर से... देखिए इस लंगूर को... लोगों की भीड़ के बीच कितने मजे के साथ कचौड़ी खा रहा है... कितनी बेफ़िक्री के साथ अपना ब्रेकफास्ट कर रहा है... यही नहीं ये लंगूर इसी तरह दूसरी दुकानों पर जाकर जलेबी और फलों का मजा भी लेता है... दुकानदार मुफ्त के इस खास ग्राहक को बड़े प्यार से खिलाते हैं और ये लंगूर यहां से गुजरने वाले लोगों के मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र बना रहता है... देखें वीडियो...