Ep 8 Ghazab Ho Gaya | ऐसा चोर और ऐसी चोरी पहले कभी देखी नहीं होगी!

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं मध्य प्रदेश की अनोखी खबर से... एमपी के शाजापुर में एक चोर ने त्रिशूल से मंदिर का ताला तोड़ा और मंदिर में रखा सामान बोरे में बांध लिया लेकिन उसके बाद उसने जो किया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे... चोरी के बाद चोर ने मंदिर के बगल में एक कमरा देखा और वहीं बेड पर रजाई तानकर सो गया... बगल में चोरी का सामान रखा हुआ था... सुबह जब शोर हुआ और चोरी की खबर के बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस ने चोर को जगाया... पुलिस बदमाश को जगाने लगी तो वो बोला ठंड लग रही है अभी सोने दो बाद में आना... चोर का डायलॉग सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए... स्थानीय लोगों का मानना है कि लालबाई फूलबाई मंदिर के चमत्कार की वजह से ऐसा हुआ और चोर चोरी करके वहां से भाग नहीं सका... बाद में पुलिस ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया...

2356 232

Suggested Podcasts

Louis Grenier

Super Best Friends Play

Muslim Central

with Emily P. Freeman

Lane Skelton, Warren Madsen, Art Cervantes

Ryan Miller

Toxic

Dr. Upasana gupta

Design Trick Academy