Ep 3 Ghazab Ho Gaya | एक बार में सवा लाख का बटर चिकन कौन खा गया?

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं अनोखी हैं और गजब भी... शुरुआत करते हैं राजस्थान की खबर से... राजस्थान के भीलवाड़ा में बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे एक शख्स का चालान करने पर पुलिस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा... उस शख्स ने पुलिस, बीवी-बच्चों और भीड़ के सामने ही एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए और हंगामा करने लगा... वो बड़बड़ाता जा रहा था कि इतनी ईमानदारी से रह रहे हैं लेकिन फिर भी तकलीफ दी जा रही है. इतना चालान हम कहां से भरेंगे, मैंने तो कपड़े उतार दिए हैं फिर चाहे भले ही मुझे मार लो... मेवाराम कुमावत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहा था... जब उसने पुलिस के सामने ऐसा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई... काफी देर बाद बातचीत से मामला सुलझा...ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जैसी स्थिति है... मेलबर्न में एक व्यक्ति अपना पसंदीदा बटर चिकन खाने के लिए 32 किलोमीटर दूर चला गया... ये बटर चिकन उसे 1 लाख 23 हजार रुपये का पड़ा क्योंकि लॉकडाउन तोड़ने को लेकर इस व्यक्ति पर 1652 डॉलर का भारी भरकम फाइन लग गया... 1652 डॉलर भारतीय करंसी के हिसाब से 1 लाख 23 हजार रुपये के आसपास है... ऐसा भी होता है...

2356 232

Suggested Podcasts

Mike Rowe ????‍????

Guided Meditation

Martin Bailey Photography K.K.

Michael Cembalest

Damien Fleming Cricket

David Ren, Kynobi, and Matt the Radar Technician

备胎说车

Mark Rogers and Rick Bentley

Juan Daniel Reyes