Ep 4 Ghazab Ho Gaya | पति के साथ पत्नी ने की ऐसी हरकत अब, जुर्माने से हो रही है परेशान.

खबरों की भीड़ से हम निकालकर लाएं है आपके लिए कुछ ऐसी खबरें जो है सबसे बेहतरीन...शुरुआत करेंगे विदेश की एक खबर से... कोरोना वायरस पाबंदियों से बचने के लिए एक महिला ने अजीबोगरीब प्रयोग किया. महिला अपने पति को कुत्ते की तरह रस्सी बांधकर टहलाने के लिए ले गई. हालांकि, महिला की हरकत पकड़ में आ गई और कपल पर एक लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.... दरअसल यह मामला कनाडा के क्यूबेक राज्य का है. शनिवार की रात, 24 साल की महिला अपने 40 साल के पति को एक रस्सी के सहारे टहलाने के लिए ले गई. क्यूबेक में कोरोना की वजह से 8 बजे रात से 5 बजे सुबह तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि, कुत्ते को टहलाने की छूट दी गई है. जब महिला को पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने खुद के बचाव में कहा कि वह कुत्ते को टहला रही है. इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी पर करीब 87-87 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

2356 232