Ep 20 Ghazab Ho Gaya | ओपन चैलेंज, एक थाली पूरी खाने पर फ्री में बुलेट.

खबरों की भीड़ से हम निकालकर लाएं हैं कुछ ऐसी खबरें जो है सबसे अलग... शुरुआत आज करेंगे महाराष्ट्र के पुणे से... खाने का चस्का किसे नही है? हम सबको अलग अलग तरह के खाने को अनुभव करना बेहद पसंद है...लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि आपका ये खाने का शौंक आपको एक बुलेट बाइक जिता देगा तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने...दरअसल पुणे के शिवराज होटल ने ऐसी ही थाली तैयार की है। आपको बता दें कि इस थाली को “बुलेट थाली” कहा जाता है...एक घंटे में इस थाली को खत्म करने वाले को इनाम के तौर पर एक रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक दी जाएगी...ये बुलेट थाली एक नॉन-वेज थाली है जिसमें 4 किलो मटन, और तली हुई मछली के साथ लगबग 12 तरह के व्यंजन रखे गए हैं...कोरोना काल में शिवराज रेस्ट्रॉन्ट के मालिक अतुल वाईकर का काम मंदा हो गया था...ऐसे में कस्टमर्स को अपनी ओर खींचने के लिए इसके मालिक ने इस थाली को शुरू किया...

2356 232

Suggested Podcasts

Googlers for Ending Forced Arb

Adam Reakes

Colin Drucker & Johnny Also

Alan Gordon, Dan Gargan, and Sal Zizzo | Formerly ????????????: ???????????? ????????????????????????????

Tandon Productions

Turned Out A Punk

Snack Labs