Ep 1 TOP5 | US में भारतीय-अमेरिकी का जलवा |
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ स्टेट लेवल इलेक्शन भी हुए। इनमें 12 से ज्यादा भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चार भारतीय मूल के उम्मीदवार फिर चुने गए हैं। ये हैं डॉक्टर एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति। तीन और उम्मीदवारों के जीतने की संभावना है। आपको बता दें कि पांच महिलाएं जेनिफर राजकुमार निमा कुलकर्णी । केशा राम । वंदना स्लेटर । पद्मा कुप्पा ने जीत दर्ज