Ep 10 TOP5 | America ने China को चौतरफा घेरा !

अमेरिका और चीन के बीच  बीते काफी समय से विवाद जारी है. अब चीन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद निक्की हेली समेत शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने अमेरिका से चीन में आयोजित हो रहे 2022 शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है. इन नेताओं ने 2022 Winter Olympics के आयोजन के लिए नई जगह चुनने का भी आग्रह किया है. हालांकि व्हाइट हाउस  ने कहा है कि नेताओं की मांग पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है...

2356 232