Ep 5 TOP5 | Ladakh के बाद Arunachal में घुसा चीन !

भारत और चीन के बीच एक तरफ जहां लद्दाख में महीनों से तनाव जारी है तो वहीं अब चीन अरुणाचल में भी भारत को भड़काने से बाज़ नहीं आ रहा है.  आपको  बता दें की satellite की तस्वीरों के मुताबीक चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 100 नए घर बना लिए हैं. 26 अगस्त साल 2019 में आई पहली तस्वीर में वहां कोई इंसानी बस्ती नहीं दिखी गई लेकिन नवंबर 2020 में आई तस्वीरों में वहां निमार्ण कार्य दिखाई दिए.  मामला सामने आने के बाद गुरुवार को china के विदेश मंत्रालय ने इसे अपनी ज़मीन बताते हुए  कहा कि, china में development, construction अपनी सीमा में करना आम और पूरी तरह china की संप्रभुता का मामला है. हमने कभी भी अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी.

2356 232