Ep 19 TOP 5 | सऊदी ने खोले कतर के लिए दिल के दरवाजे !

1. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने कहा कि भारत आतंकवाद जैसे मानवता के साझा दुश्मनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने से संकोच नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत सुरक्षा परिषद में अपने कार्यकाल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मसलों का मानव-केंद्रित एवं समावेशी समाधान के लिए करेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने यहां सुरक्षा परिषद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं. इस कार्यक्रम में सुरक्षा परिषद के पांच नये अस्थायी सदस्यों- भारत, नार्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको के झंडे लगाये गये. 2. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 10 चीनी नागरिकों को जासूसी करते हुए पकड़ा गया है. ये काबुल में आतंकी सेल चला रहे थे. हालांकि, अफगानिस्तान सरकार ने सभी चीनी जासूसों को गुपचुप तरीके से माफ कर दिया है. इन 10 लोगों में से एक महिला भी शामिल थी. ये सभी जासूस चीन सरकार द्वारा चार्टर्ड प्लेन से वतन वापसी कराए जा चुके हैं.  मीडिया में छपी खबर के अनुसार गत 25 दिसंबर को यह पता चला कि ये सभी जासूस चीनी खुफिया नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. इस बारे में जानकारी मिलते ही अफगानिस्‍तान की सुरक्षा सेवा एनडीएस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

2356 232

Suggested Podcasts

Daana Townsend & Carlos Kareem Windham

Locked On Podcast Network, Andy and Brian Kamenetzky

myTalk 107.1 | Hubbard Radio

Scot McKay - X a Y Communications

Pratyaksh

Garima Shahi

Bird Code Community

Sarah