Ep 9 TOP 5 | धार्मिक आजादी पर चीन-पाक को अमेरिका ने लताड़ा !
1. ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने पीएम जॉनसन से भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर सवाल पूछा, तो जॉनसन भ्रमित हो गए. जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल आपसी बातचीत से हो सकता है.पीएम जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्‍होंने ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 2. पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से उबारने के लिए भारत विश्व गुरु की तरह आगे आया है... इसका सबूत दुनिया के अलग-अलग देशों के 64 राजदूतों ने हैदराबाद में अपनी आंखों से देखा| उन्होंने भारत बायोटेक का दौरा किया जहां कोवैक्सीन बन रही है| भारत को दुनिया के बड़े देश भले ही बाजार के तौर पर देखते हैं| लेकिन आज हैदराबाद में एकदम अलग ही तस्वीर नज़र आई| ये देश भारत से कोरोना वैक्सीन की खरीदारी कर सकते हैं| हैदाराबाद पहुंचे राजदूतों ने भारत बायोटेक के साथ ही बायोलॉजिकल ई कंपनी का भी दौरा किया| उन्होंने वैक्सीन बनाने में भारत की तेजी और मानवता के प्रति समर्पण की खुले दिल से सराहना की|