Ep 6 TOP 5 | तिरंगा फहराएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 2021 गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि के रूप में आने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है. जॉनसन ने अपनी ओर से पीएम मोदी को अगले साल यूनाइटेड किंगडम में जी -7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. गणतंत्र दिवस परेड में आखिरी ब्रिटिश प्रधानमंत्री 1993 में जॉन मेजर थे. हालांकि नई दिल्ली ने इस मुद्दे पर कुछ आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अपने 27 नवंबर के ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के महत्वाकांक्षी रोड-मैप पर अपने मित्र यूके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक शानदार चर्चा की

2356 232

Suggested Podcasts

WNYC Studios

Cereal Killers

Tyler Hyde & Johnny Cann | Morbid Network | Wondery

The Moonlit Road.com

The Twilight Zone Podcast

Everything Interesting

हरि शरणम्

Jeetendra Ajmera