Ep 16 TOP 5 | करीमा के लिए लगी भीड़ देख डरा पाकिस्तान!

1. अमेरिकी राजनयिक की ताइवान यात्रा से चीन भड़का हुआ है, जिसके चलते दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है| चीन ने एक बार फिर ताइवान के वायुक्षेत्र में अपने 8 एच-6के परमाणु बॉम्बर्स को उड़ाया है, जिसके बाद ऐक्शन में आए ताइवान ने भी अपनी मिसाइलों का मुंह चीन के बॉम्बर्स की तरफ कर दिया| तनाव बढ़ता देख चीन ने जहाज तुरंत ही ताइवान की वायुसीमा के बाहर भाग गए| इसके बाद, अमेरिका ने शनिवार को चीन को ताइवान के खिलाफ सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव कम करने की चेतावनी दी है| 2. संयुक्त अरब अमीरात कैबिनेट ने रविवार को इस्राइल के तेल अवीव में दूतावास की स्थापना को मंजूरी दे दी| राज्य मीडिया ने कहा कि इस्राइल ने भी अबू धाबी में अपना दूतावास खोलने की घोषणा की थी| यूएई और इस्राइल अगस्त 2019 में संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए| वहीं बहरीन, सूडान और मोरक्को सभी खाड़ी देश पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के नेतृत्व में 2020 में किए गए सौदों में इस्राइल के साथ संबंध स्थापित करने के लिए सहमत हुए थे|

2356 232

Suggested Podcasts

Nitty Gritty

ACA International

Steven Moe

Richard Emmons, Homeschooling Dad and Entrepreneur

Podium Podcast

Iowa Public Radio

Bucket Head

Oluwabukola Adetiloye