Ep 7 TOP 5 | US में युद्ध से बड़ी हुई Corona त्रासदी! | Italy | Congo | India- China | Donald Trump
अमेरिका में कोरोना से अपनी जान गवाने वाले लोगों को राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगुवाई में आज अमेरिकी कुछ देर चुप रहकर मरने वालों को श्रद्धांजलि देंगे. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड का कहना है कि कोविड 19 से यूरोप में अमीर -गरीब की खाई और बढ़ जाएगी.