Ep 13 TOP 5 | MYANMAR के बवाल पर अमेरिका का ताबड़तोड़ एक्शन!

म्यांमार आज 75th वां नेशनल डे मना रहा है..   म्यांमार में तख्तापलट करने के बाद सेना पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है. तमाम देशों ने फिर से लोकतंत्र की बहाली के प्रयासों को तेज करते हुए म्यांमार से राजनयिक संबंधों में कटौती करने और आर्थिक प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. अमेरिका के यह कदम उठाने के बाद ऐसा करने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइेन  ने बुधवार को कार्यकारी आदेश जारी कर म्यांमार के सैन्य अधिकारियों की अमेरिका में करीब एक अरब डॉलर की संपत्ति तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने म्यांमार में लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी पाबंदियां हटा ली थीं. म्यांमार में एक फरवरी को हुए तख्तापलट के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोगों के एकजुट होने पर प्रतिबंध है. तख्तापलट के बाद आंग सान सू की समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.

2356 232

Suggested Podcasts

Robert Glazer | YAP Media

Charli Prangley, Femke Van Schoonhoven

Andru Edwards a Jon Rettinger

A sexy swinger podcast

Red FM

Myleik Teele

The Church of Jesus Christ of Latter-day Saints

Tony Redmond a Paul Robichaux

LIU Studios