Ep 8 TOP 5 | नेपाल में चीन के खिलाफ सड़कों पर हंगामा !

1. नेपाल की राजनीति में आए सियासी भूचाल के बीच चीन के बढ़ते दखल ने स्थानीय लोगों को भड़का दिया है. नेपाल में चीन की राजदूत ने सत्तारूढ़ दल में सुलह कराने के लिए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पुष्पकमल दहल प्रचंड से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात कर ली थी. बात बनती न देख अब चीन ने अपना खास दूत नेपाल भेजा है. मगर ड्रैगन की बढ़ती दखलअंदाजी ने नेपाली लोगों को गुस्सा दिला दिया है. रविवार को जैसे ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत गुओ येझोउ नेपाल पहुंचे, उनका विरोध शुरू हो गया. सड़कों पर उतरे लोगों ने चीन विरोधी नारे लगाए और बैनर-पोस्टर भी लहराए. विरोध करने उतरे लोगों ने चीन के दखल को बंद करने के साथ उनकी कब्जाई जमीन को भी वापस करने की मांग की.  2.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कतर में व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की और भारत में निवेश के अवसरों को रेखांकित किया| साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की| जयशंकर खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जो विदेश मंत्री के रूप में उनकी पहली यात्रा है| उन्होंने भारत-कतर व्यापार गोलमेज सम्मेलन से अपनी यात्रा शुरू की|

2356 232

Suggested Podcasts

Dyking Out - a Lesbian and LGBTQ Podcast for Everyone!

The Curbsiders Internal Medicine Podcast

Ashwini Torvi

Project Management Institute

女力心聲

Jackson Murphy

Team Whistle, The Knicks Wall

Plaza Hotel and Casino

The Health Code

Kartik Khandelwal ️