Ep 10 TOP 5 | Afghanistan में आतंक का खूनी खेल अब 'फरिश्ता' की मौत.

अफगानिस्तान में महिला और मानवाधिकार कार्यकर्ता फरिशता कोहिस्तानी की गोली मार कर हत्या कर दी है. फरिश्ता के साथ ही उनके भाई को भी कपिसा प्रांत में कुछ बंदूकधारियों ने दाहनो गांव के पास गोली मार दी. फरिश्ता की मौत की हामिद करज़ई ने ट्वीट कर पुष्टि की और दुख जताया. तालिबान के साथ अफगान सरकार की कतर चल रही शांति वार्ता के बीच अफगानिस्तान में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

2356 232