Ep 20 Top 5 | Russia चला China की चाल.
चीन की तरह रूस ने भी राष्ट्रपति पद को लेकर कानूनों में बदलाव कया है. रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कानून से ऊपर हो गए हैं. खुद पुतिन ने रूस के पूर्व राष्ट्रपतियों को कार्यालय छोड़ने के बाद आजीवन मुकदमा नहीं चलाने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर दिया है. पुतिन के हस्ताक्षर के साथ ही यह बिल अब कानून बन गया है.