Ep 19 TOP 5 | Pakistan Army की दुनिया में खुली पोल!
भारत और चीन के शीर्ष सैन्य कमांडर 12 अक्टूबर को baatchit का एक और दौर आयोजित करेंगे, क्योंकि दोनों पक्ष सर्दियों me लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा lac पर खोदने की तैयारी करेंगे, जो पहले से ही शुरू हो चुका है| उधर रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने सर्दियों के दौरान सेना की उपस्थिति कम होने की संभावना से इनकार किया है|