Ep 16 TOP 5 | Greta को खिलाफ Delhi Police का 'एक्शन'!

नए कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में करीब ढाई महीने से किसान आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है.. इस बीच स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रेटा के खिलाफ धारा 153 A,120 B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.. इस बाबत दिल्ली पुलिस प्रे स स कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.  दरअसल, ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े किए थे.  ग्रेटा ने ट्वीट कर कहा था भारत सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने अपनी कार्य योजना से संबंधित एक दस्तावेज भी साझा किया, जो भारत विरोधी प्रोपेगेंडा मुहिम की हिस्सा हैं. इसकी काफी निंदा हुई थी.

2356 232

Suggested Podcasts

mark@markdivine.com

Molly Wizenberg and Matthew Amster-Burton

The Dallas Morning News

Tia O'Connor

Apaçık Radyo

PopDiaries

Ganguli partap official