Ep 10 Myanmar के Schools का Army के खिलाफ बड़ा ऐलान!
म्यांमार में तख्तापलट के बाद लोगों का सैन्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है और अब इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र और शिक्षक भी सड़कों पर उतर आए है... इनकी सैन्य सरकार से मांग है की चुने हुए राजनेताओं के हाथों में सत्ता फिर से सौंपी दी जाए.