Ep 9 JUNG 2020 | साल की दस बड़ी ख़बरें I Madhur Yadav
साल 2020| शायद आप इस साल को कभी याद नहीं करना चाहेंगे, लेकिन इस साल की कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी| हर नए साल की तरह यह साल भी खुशियां लेकर आया, लेकिन यह खुशी कुछ ही दिन टिक सकी| वुहान से निकलकर कोरोना एक महामारी बन गया और पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई| कोरोना के नाम रहे साल 2020 में करीब 17 लाख लोगों की जान गई, लगभग 8 करोड़ लोग संक्रमित हुए, कई देशों की अर्थव्यवस्था हिल गई और लोगों के जिंदगी जीने का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया| दुनिया तक पर देखें मधुर यादव का खास पेशकश..