Ep 3 Top5 | पाकिस्तान में खुला 126 साल पुराना शिवमंदिर! | #Gandhi| #Corona

पाकिस्तान से लंबे समय के बाद एक अच्छी खबर मिली. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद में 126 साल पुराने गोस्वामी पुरुषोत्तम शिव मंदिर को दोबारा ठीक करवाकर भक्तों के लिए खोल दिया गया.  इतना ही नहीं इस मंदिर का  नियंत्रण भी इलाके के एक हिंदू संगठन को सौंप दिया गया. पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धर्मस्थलों की देखरेख करने वाले बेनामी संपत्ति ट्रस्ट बोर्ड ने बताया कि उसने हाल ही में पाकिस्तान के दर्जनों मंदिरों का नवीनीकरण किया है. बोर्ड ने बताया कि हिंदू श्रद्धालु मंदिर में अच्छे से धार्मिक अनुष्ठान कर सकें, इसलिए इस आसपास की कुछ और जमीन इसमें मिलाकर मंदिर का दायरा बढ़ाया गया है.  गौरतलब है कि पिछले दिनों सिंध प्रांत से पाकिस्तान से अलग होने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की आवाजें तेज़ होने लगीं थीं,  जिसके बाद पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है.

2356 232

Suggested Podcasts

Brian Ardinger, Founder of Inside Outside Innovation podcast, InsideOutside.io, and the Inside Outside Innovation Summit

Bangalore International Centre

Krishna's Mercy

Jim Donovan

Jason Weiser, Carissa Weiser | Nextpod

Know Your Risk Radio

STS420

Truncheons a Dragons

Gaurav Sharma