Episode 70 पत्ता गोभी और नारियल की सूखी सब्जी (रेसिपी हिन्दी में)
इस स्वादिष्ट सब्जी में मसाले नहीं के बराबर ही होते हैं, जी हां बहुत हल्के मसाले डाले जाते है, जैसे हल्दी और नमक, इसके अलावा खटास के लिए नींबू डालते हैं। आप मेरे फूड ब्लॉग में इस रेसिपी को हिन्दी और इंग्लिश में पढ़ भी सकते हैं। https://everydayvegcooking.com/cabbage-and-coconut-stir-fry/ और भी बहुत सारी आसान सी रेसिपी सीखने के लिए आप मेरा पॉडकास्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।