Episode 44 कद्दू की मीठी पूरी (रेसिपी हिन्दी में)
कद्दू की मीठी पूरी एक बहुत ही लोकप्रिय महाराष्ट्रीयन व्यंजन है,इन मीठी मीठी करारी पुरीयो को बच्चे और बड़े सब बहुत ही शौक से खाते हैं। आप कद्दू कि मीठी मीठी पूरी नाश्ते में serve कर सकते हैं या आप चाहें तो इसे ब्रंच, लंच या डिनर में भी serve सकते हैं। मेरे फूड ब्लॉग में आप इस रेसिपी को हिन्दी और english में पढ़ भी सकते हैं। https://everydayvegcooking.com/sweet-pumpkin-puri/ और भी बहुत सारी आसान सी रेसिपी सीखने के लिए आप मेरा पॉडकास्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।