काजू की कतली (रेसिपी हिन्दी में)
काजू कतली एक ऐसी फेस्टिव स्वीट है जिसे हम में से ज्यादातर लोग बाजार से खरीदते हैं, लेकिन मेरा यकीन मानिए, हम काजू कतली घर पर ही बना सकते हैं और यह इतना आसान है कि आप सोचेंगे कि मैंने इसे पहले बनाने की कोशिश क्यों नहीं की। आप इस रेसिपी को मेरे फूड ब्लॉग में हिन्दी औरenglish में पढ़ भी सकते हैं। https://everydayvegcooking.com/kaju-katli/ और भी बहुत सारी आसान सी रेसिपी सीखने के लिए आप मेरा पॉडकास्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।