चावल की खीर (रेसिपी हिन्दी मे)
विशेष रूप से शरद पूर्णिमा के अवसर पर चावल की खीर बना कर पूरी रात चाँदनी में रखी जाती है। ऐसा माना जाता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की रोशनी मीठा अमृत बन खीर मे समा जाती है जिसमें एक हीलिंग गुण होता है जो हमारे शरीर और आत्मा का पोषण करता है। आप इस रेसिपी को मेरे फूड ब्लॉग में हिन्दी और english में पढ़ सकते हैं। https://everydayvegcooking.com/chawal-ki-kheer/ ओर भी बहुत सारी आसान सी रेसिपी सीखने के लिए आप मेरा पॉडकास्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।