Episode-2: The Mohalla controversy
एनडीटीवी के पत्रकार अविनश दास द्वारा शुरु किया हिन्दी ब्लॉग मुहल्ला लोकप्रिय रहा है। पिछले साल यह ब्लॉग सांप्रदायिकता, अभिव्यक्ति की आजादी और ब्लॉग एग्रीगेटरों की भूमिका के मुद्दे पर हिन्दी ब्लॉगमंडल के सबसे बड़े विवाद के सिलसिले में भी आकर्षण का केंद्र रहा। पॉडभारती के शशि सिंह ने इस विवाद पर एक रपट तैयार की जिसमें हिन्दी चिट्ठाकार संजय बेंगाणी और एनडीटीवी के ही पत्रकार और चिट्ठाकार रवीश कुमार से बातचीत की गई।Mohalla, started and run by NDTV‘s Avinash Das, has been a popular Hindi blog. Last year it was also surrounded in probably the biggest ever controversy of the Hindi blogdom on the issue of communalism and freedom of expression and the role of aggregator thereof. Podbharati’s Shashi Singh covers the controversy and talked to Avinash, Raveesh Kumar (another NDTV correspondent who blogs in Hindi) and blogger Sanjay Baingani.