अमर शहीद वीर बाला कालीबाई

डूंगरपुर की भील बालिका काली बाई ने गुरुजी को बचाने दे दिए थे प्राण पुलिस गुरुजी सेंगाभाई को घसीटकर ले जाने लगी तो कालीबाई ने दौड़कर रस्सी काटकर अपने गुरुजी को बचाया ही नहीं बल्कि हंसिया लेकर पुलिस को ललकारा।ऐतिहासिक पटल पर गांव रास्तापाल, जिला डूंगरपुर, राजस्थान की पहचान अमर शहीद वीर बाला कालीबाई के नाम से की जाती है। आदिवासी समुदाय भील के सोमा भाई के घर में वीर काली बाई का जन्म जून 1935 में माता नवली की कोख से हुआ। मात्र 12 वर्ष की उम्र में इस क्रांतिकारी बाला ने 19 जून 1947 को जागीरदारों व अंग्रेजों के शोषण के विरूद्ध बहादुरी की एक जोरदार मिसाल कायम कर आदिवासी समाज में शिक्षा की अलख जगाई

2356 232

Suggested Podcasts

Retail Focus Podcast

The Wall Street Journal

various ASMRtists

Eric Rhoads

Paul C. Brunson

Taryn Tomar

Anita Lorens

Ganesh Kumar Hempur

Manasseh Senior

Quoraflix