गौड़ीय वैष्णवों की मंगला आरती
Iskcon मंदिरों में मंगला के समय गुरवाष्टकम् (संसार दावानल), पञ्चतत्व मंत्र एव हरे कृष्ण महामंत्र किया जाता है और इसे मंगला आरती कहा जाता है।मंदिर में चाहे श्रीराधा-कृष्ण के विग्रह हों या श्रीसीता-राम के, श्रीनृसिंह भगवान् हों या श्रीकृष्ण-बलराम, यही मंगला आरती की जाती है। किन्तु वास्तव में क्या इसे ही मंगला आरती कहते हैं ? क्या सभी 500 वर्ष पूर्व से चली आ रही अखण्डित गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय में इसी प्रकार मंगला आरती की जाती है ?