सुनिए माँ दुर्गा के पहली स्वरुप मां शैलपुत्री ( पर्वत की बेटी ) के बारे में

शैलपुत्री ( पर्वत की बेटी )वह पर्वत हिमालय की बेटी है और नौ दुर्गा में पहली रूप है । पिछले जन्म में वह राजा दक्ष की पुत्री थी। इस जन्म में उसका नाम सती-भवानी था और भगवान शिव की पत्नी । एक बार दक्षा ने भगवान शिव को आमंत्रित किए बिना एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया था देवी सती वहा पहुँच गयी और तर्क करने लगी। उनके पिता ने उनके पति (भगवान शिव) का अपमान जारी रखा था ,सती भगवान् का अपमान सहन नहीं कर पाती और अपने आप को यज्ञ की आग में भस्म कर दी | दूसरे जन्म वह हिमालय की बेटी पार्वती- हेमावती के रूप में जन्म लेती है और भगवान शिव से विवाह करती है।

2356 232

Suggested Podcasts

Justin Hastings

USA TODAY

Cool Down Media

Brian Sack and Jack Helmuth

SimpleK12.com Educational Technology, Teachers, Professional Development and Training for Teachers and Administrators in K-12 Schools

The Economist