Ep 6 - Ek Dard Bhari Kahani
यह झूठ है पर हर दफा लिखूंगा मैं पढ़ सके यह सारा जमाना इतना सफा लिखूंगा मैं तुम बदले थे कब से सुन रही है यह दुनिया इस नाम से मैं खुद को बेवफा लिखूंगा मैं तुमने मनाया होगा मैं ही नहीं माना होगा शायद तुमको तो आता था मुझे ही नहीं आया निभाना शायद तुम तो चाहती थी हम जनम जनम के लिए एक हो जाएं पर मैं ही नहीं चाहता था तुमको पाना शायद मैंने ही नहीं इंतजार किया होगा तुमने तो किया था लेकिन मैंने ही नहीं प्यार किया होगा शायद चल सारी गलती मेरी है कुबूल करता हूं खैर अपनी शादी का बुलावा देना आऊंगा जरूर।।