संन्यास के 11 साल के बाद भी नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। इसके अलावा 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी उनके नाम है। अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। आज देश के स्पिनरों के लिए अनिल कुंबले एक आदर्श बन चुके हैं, क्रिकेट में योगदान के देखते हुए इन्हें भारत सरकार की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। 

2356 232

Suggested Podcasts

Crooked Media

Nathaniel Boyle: Explorer of travel, Founder of Holocene

Classic Poetry Aloud

Hey, Beautiful! A How I Met Your Mother Podcast

Ted Meissner

EpochTV

Taryn Tomar

Start The Whistles