'रिंग का किंग' बन इस खिलाड़ी ने दिलाया बॉक्सिंग का पहला ओलंपिक मेडल

बॉक्सर विजेंदर कुमार ने देश को ओलपिंक में बॉक्सिंग में पहला पदक जिताया था। विजेंद्र अब तक 9 फाइट जीत चुके हैं और इनमें से 7 मुकाबले नॉकआउट रहे। बॉक्सिंग रिंग के बाहर इन्होंनेे बॉलूवुड और राजनीति में भी हात आजमाया है, ये अक्षय कुमार के साथ फिल्म फगली में काम कर चुके हैं। इन्होंने साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लड़ चुके हैं।    

2356 232