27 सालों तक नहीं टूटा भारत की पहली टेस्ट जीत के हीरो का रिकॉर्ड

वीनू मांकड़  की गिनती अपने जमाने में एक बेहतरीन ऑल राउंडर की थी। साल 1956 में इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पंकज राय के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 413 रन जोड़े थे। इस मुकाबले में जहां पंकज ने 173 रन बनाए वहीं वीनू ने 213 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये रिकॉर्ड 52 साल तक रहा। इसके अलावा इन्होंने भारत को 1952 में मिली पहली टेस्ट जीत में अहम योगदान भी दिया था।

2356 232