बचपन के शौक को करियर बनाकर बन गए देश के सबसे महंगे प्लेयर

प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने पटना को इस लीग का चैंपियन भी बनाया है. वे रेडर के रूप में खेलते हैं, प्रदीप नरवाल को डुबकी किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो देश के लिए भी कब्बडी में कई बार बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

2356 232