कहानी उस खिलाड़ी की, जिसने देश को दिलाए तीन गोल्ड मेडल
भारतीय हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर को अब तक का सबसे अच्छा सेंटर-फॉरवर्ड खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने एक गोलकीपर के तौर पर अपनी शुरुआत की और फिर बैक फोर में खेलने लगे और आगे इनकी कामयाबी की कहानी पूरी दुनिया जानती है। इन्होंने 1948,1952 और 1956 में भारत को गेल्ड मेडल दिलाने में अहम योगदान दिया था।