कभी टूटी हॉकी स्टीक से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने देश के लिए खेले चार वर्ल्डकप और ओलंपिक

देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी में धनराज पिल्लै ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। वह 4 वर्ल्ड कप, 4 ओलंपिक फाइनल, 4 चैंपियंस ट्रॉफी और 4 एशियाई खेल में भाग लेने वाले एकमात्र हॉकी खिलाड़ी हैं। धनराज पिल्ले की कप्तानी में भारत ने 1998 में और 2003 में एशियन गेम्स और एशिया कप जीता था। 

2356 232