इस खिलाड़ी ने दी महिला क्रिकेट को नई पहचान, सचिन भी हैं मिताली के फैन

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 2 दशक से ज्यादा हो चुके हैं। मिताली ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर साल 2010, 2011 और 2012 में आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।  मिताली के नाम 214 वनडे मैच की 193 परियों में 7098 रन हैं।

2356 232