गोल्डन बॉय पंकज आडवानी ने जीते हैं 20 से ज्यादा विश्व खिताब

 पंकज आडवानी 20 साल से ज्यादा समय से बिलियर्ड्स और स्नूकर के बादशाह माने जाते हैं। इन्होंने अब तक 20 से ज्यादा बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है और महज 12 साल की उम्र में इस खेल में अपना लोहा मनवाया और तब से इनका ये शानदार सफर जारी है।  

2356 232