सुनिए, अरुणिमा सिन्हा कैसे बनीं 'एवरेस्ट की बेटी'
एक लड़की जिसे लोगों ने लाचार और बेचारी समझा, तब भी उसने अपने विश्वास को डगमगाने नहीं दिया। इन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के कैंसर की मात देने की कहानी से इंशपिरेशन लेकर हार न मानकर अपने नाम का परचम लहराने की ठानी तो सुनिए एक ऐसी लड़की की कहानी जिसे दुनिया एवरेस्ट की बेटी के नाम से जानी गई।