Satsang: 63 श्री आरती पूजा का आध्यात्मिक महत्व (कॉस्मिक आरती)

बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरुमहाराज की जय  श्री आरती पूजाके बारे में विस्तार से बताया गया है  की कैसे श्री आरती का थाल तैयार करना है। आगे फरमाते है श्री आरती पूजा का मकसद है की हमारी पांचो ज्ञान इंद्रियों के द्वारा पूरा हमारे एस्ट देवका स्वरुप हमारे अंतर मन में बस सके और अपने मालिक का दीदार करते करते हमारा मन भी उसी के स्वरुप में समा जाये। और श्री आरती करते करते हमारे अन्तरका आनंद स्वरुप परमात्मा प्रगट हो सके। श्री गुरुमहाराज जी की दिव्य मूरत हमारे अंदर बसी हुए है वो आनद प्रकट हो जाये। श्री आरती करते हुए हम अपने सतगुरुजी के प्रेम में लीन हो जाये, आँखों से आनंद के अश्रुधारा बहने लगे गहन ध्यान  को पा सके ये श्री आरती पूजा का अर्थ है, मकसद है। File 0134: Shri Aarti 3 Cosmic Arti Time: 30:22 इस भाव पूर्ण सत्संग को जरूर सुनिएगा। प्रेम सहित जय सचिदानंद जीधन्यवादSatsang by Sanjiv Malik from Mission Genius Mind & Self Awakening MissionOur Contact for Appointment/Courses: 9350884041, 9821743552, 9821764952    #MissionGeniusMind #SanjivMalik #MGM #Meditation

2356 232