(2017, लोनावाला) एंजिनीरिंग छात्रों का डबल मर्डर

3 अप्रैल 2017 को लोनावला के टाइगर पॉइंट पर आईएनएस शिवाजी और एयरफोर्स स्टेशन के बीच सिहाँ-गढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की लाशें मिली थी। ये लाशें 22 साल के सार्थक वाघचौरे और 21 साल की श्रुति डुंबरे की थी। पुलिस के अनुसार इनकी हत्या रविवार शाम साढ़े सात और सोमवार की रात 2 बजे के बीच की गई थी। हमलावरों ने सार्थक और श्रुति को बुरी तरह से पीटा था और फिर दोनों के कपडे उतार कर दोनों को फारेस्ट एरिया में फेक दिया था। लड़की के हाथों को पीछे कमर में बाँध दिया था और मुँह में कपडा ठूस कर मुँह बंद कर दिया था। इनके सर और पीठ में गहरे घाव के निशान थे। पुलिस का ये भी मानना था की इस हत्याकांड के पीछे एक से ज़्यादा लोगों का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आई पी सी की धरा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया था।क्राइम पट्रोल केस 46/2017Crime Patrol Case 46/2017

2356 232